अगर ज़िंदगी आसान होती तो ?
कभी सोचा है तुमने की अगर ज़िंदगी आसान होती, बिना कोई मुश्किल सब मिल जाता
तो क्या तुम आज जितने काबिल और समझदार हो कभी बन पाते?
नही ना?
इसलिए जिंदगी में जो भी हो रहा है या जो हो चुका है उसका शुक्र मनाओ क्युकी कही ना कही वो तुम्हे ज़िंदगी में आगे मदद करने वाला है।
अगर तुम कमजोर हो तो तुम्हे वो मज़बूत बना रहा है
तुम जिन चीज़ों से वाकिफ नहीं हो उससे वो तुम्हे वाकिफ करा रहा है।
और जिंदगी इसी का नाम है बिना कोई अनुभव के जीना भी कोई जीना हुआ ;)
-आपसे फिर मिलूंगा मेरे अगले ब्लॉग में।
Comments
Post a Comment