Posts

Showing posts with the label hindi

कभी सोचा नही था...

Image
कभी सोचा नही था इतना आगे आ पाऊंगा अब आ गया हु तो पीछे तो नही जाऊंगा जिंदगी सफर सी लगी, मैं मुसाफिर बन गया अब मुसाफिर का ठिकाना तो है नही कभी यहां तो कभी वहां लेकिन कभी सोचा नही था इतना आगे आ पाऊंगा। कभी पापा कमाते थे, आज मैं कमा रहा हु घर की सारी जिम्मेदारियां अपने कंधो पे उटा रहा हु राशन से लेकर बिजली का बिल  दवाई से लेकर मोबाइल का बिल मुस्कुराके झेली वो हर एक मुश्किल  लेकिन कभी सोचा नही था इतना आगे आ पाऊंगा। -आपसे फिर मिलूंगा मेरे अगले ब्लॉग में।

अगर ज़िंदगी आसान होती तो ?

Image
कभी सोचा है तुमने की अगर ज़िंदगी आसान होती, बिना कोई मुश्किल सब मिल जाता  तो क्या तुम आज जितने काबिल और समझदार हो कभी बन पाते? नही ना? इसलिए जिंदगी में जो भी हो रहा है या जो हो चुका है उसका शुक्र मनाओ क्युकी कही ना कही वो तुम्हे ज़िंदगी में आगे मदद करने वाला है। अगर तुम कमजोर हो तो तुम्हे वो मज़बूत बना रहा है तुम जिन चीज़ों से वाकिफ नहीं हो उससे वो तुम्हे वाकिफ करा रहा है। और जिंदगी इसी का नाम है बिना कोई अनुभव के जीना भी कोई जीना हुआ ;) -आपसे फिर मिलूंगा मेरे अगले ब्लॉग में।

मन के विचार

Image
हार कैसे मानलू मैं अपने पिता से जो सीखा है उम्मीद का फूल कैसे तोड़ दू मैं अपने हाथो से जो सीचा है हंसना कैसे भूलूं मैं  अपनी माता से जो सीखा है। ज़िंदगी है इसलिए तो सता रही है मौत तो आनी है लेकिन वो कहा कुछ बता रही है दिन में चांद देखने की तमन्ना होती है और चांद आते ही सूरज की कामना  फस चुका हु अपने ही विचारो में इनसे बाहर तो आना है लेकिन इनसे दूर भी नही जाना है। -आपसे फिर मिलूंगा मेरे अगले ब्लॉग में।

कागज़ और कलम मित्र मेरे

Image
इन्हे जानता तो स्कूल के वक्त से था लेकिन ये मेरे मित्र बने २०१५ में जब मुझे शौक चढ़ा हिप हॉप संगीत का तब इनसे मुलाकात हुई मेरी अंदर बोहोत कुछ था कहने को तब कलम ने मुझसे कहा "तू बाहर आने दे तेरे जस्बातो को, मैं शब्दो में उन्हें उतार दूंगा" फिर कागज़ बोला "हा हा जो भी हो सब बयान करना जगह काफी है मुझमें" ये सुनकर काफी खुश हुआ मैं क्युकी इतने सालो से कोई सुनने वाला नहीं था मेरा और ये दोनो मुझे प्रोत्साहन कर रहे थे अपने दिल की बात बताने को फिर मैंने भी निकाल दिए वो सारे जस्बात जो अंदर दबे थे इतने समय से मन हल्का हुआ, खुशी के आसू चलके और शुक्रिया किया खुदा का जिसने मिलाया मुझे ऐसे मित्रो से। -आपसे फिर मिलूंगा मेरे अगले ब्लॉग में।