सांप सीढी और ज़िंदगी
आपने सांप सीढी का खेल तो जरूर खेला होगा
१ से १०० तक जाना आसान तो नही था लेकिन कोशिश करने पर पोहचा जा सकता था
कभी कभी तो अच्छी किस्मत या लक के कारण जल्दी सीडी मिल जाती और सांप भी नही खाता।
कभी तो मुश्किल से सीडी मिलती और सीडी चढ़कर ही आगे सांप खा लेता और फिर से शुरू करना पड़ता और ये सिलसिला चलता ही रहता
लेकिन १०० पर आके जीतने की खुशी कुछ अलग ही होती थी।
इसी तरह ज़िंदगी भी सांप सीडी जैसी ही है
कभी ऊपर ले जाती है और कभी नीचे भी गिरा देती है और कभी तो ऐसा लगता है कि हमारे लक्ष्य तक जाना मुश्किल है।
लेकिन अगर आप ज़िंदगी को सांप सीडी की तरह देखे तो ये मुश्किलों से जीत पाएंगे और अपने लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।
अगर आप कोशिश करते रहे तो क्या पता आपका लक भी आपका साथ दे और आप जल्दी जीत जाओ क्युकी में तो यह मानता हु कि सिर्फ मेहनत से तो जीता नही जा सकता तोड़ा सा लक भी साथ देना चाहिए और ये में अपने अनुभव के कारण आपसे कह रहा हु, हो सकता है आप मुझसे सहमत न हो।
लेकिन मेरा कहने का तात्पर्य बस यही है की हमे रुकना नही है और कोशिश करते रहना है और जीतकर खुदको आगे बड़ाना है।
-आपसे फिर मिलूंगा मेरे अगले ब्लॉग में।
Comments
Post a Comment