Posts

Showing posts with the label grateful

शिकायत तो है जिंदगी से पर...

Image
शिकायत तो है जिंदगी से पर कई एहसान भी है इसके मुझपे पांच साल पहले काफी कमजोर था मैं तो इसी जिंदगी ने मुझे मजबूत बनाया जितने बार गिराया उतने बार वापस उठना भी सिखाया सुख सुविधाएं छीनकर ये बताया कि कोन मेरा अपना नही है और दुख दुविधाएं देकर ये बताया कि कोन मेरा अपना है। पहले मन काबू में नही रहता था शौक पूरे करने की उम्र में शॉक जो दे रखा था जिंदगी ने कही ना कही मैं नाराज था ये जिंदगी से लेकिन जैसे जैसे वक्त बिता और समझ आनी शुरू हुई तब मुझे एहसास हुआ की इस नौसिकिए को समझदार बनाने के लिए ही जिंदगी ने ये दृश्य दिखलाए शिकायत तो है जिंदगी से पर कई एहसान भी है इसके मुझपे। -आपसे फिर मिलूंगा मेरे अगले ब्लॉग में।